कैथल: शहर में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें राज्य मंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्यातिथि पहुंची और कैंप का शुभारंभ किया. राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पत्रकारों से बात करते कहा कि जो भी संस्था या समाज ऐसे सामाजिक हित के काम करता है वो सराहनीय काम है और हर वर्ग को ऐसे कैंप लगातार लगाते रहने चाहिए जिससे गरीब लोगों को सहारा मिलता रहे और अग्रवाल वैश्य समाज ने मुझे आज यहां पर मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया मैं उन का भी धन्यवाद करती हूं.
'पेंडिंग शिकायतों को जल्द निपटाएं अधिकारी'
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बोलते कहा कि मेरे अपने कलायत हल्के में धन्यवाद दौरे चल रहे हैं और साथ ही इन दौरे के द्वारा आमजन से उनकी परेशानियां भी जान रही हूं. उन्होंने कहा कि हमारे साथ अधिकारी भी होते हैं अगर जो समस्या मौके पर निपटान करने योग्य होती है उसको हम मौके पर ही निपटा देते हैं. अगर कुछ मौके पर हल नहीं निकलता तो हम अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निवारण करें.