हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा- विकास करना मेरी प्रथमिकता

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कैथल जिला मेरे लिए प्राथमिक रहेगा. मुझे यहां विकास की गति को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि कैथल के साथ-साथ कलायत का भी विकास किया जाएगा.

Free medical camp kaithal
फ्री मेडिकल कैंप कैथल

By

Published : Dec 22, 2019, 6:10 PM IST

कैथल: शहर में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें राज्य मंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्यातिथि पहुंची और कैंप का शुभारंभ किया. राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पत्रकारों से बात करते कहा कि जो भी संस्था या समाज ऐसे सामाजिक हित के काम करता है वो सराहनीय काम है और हर वर्ग को ऐसे कैंप लगातार लगाते रहने चाहिए जिससे गरीब लोगों को सहारा मिलता रहे और अग्रवाल वैश्य समाज ने मुझे आज यहां पर मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया मैं उन का भी धन्यवाद करती हूं.

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा- विकास करना मेरी प्रथमिकता

'पेंडिंग शिकायतों को जल्द निपटाएं अधिकारी'

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बोलते कहा कि मेरे अपने कलायत हल्के में धन्यवाद दौरे चल रहे हैं और साथ ही इन दौरे के द्वारा आमजन से उनकी परेशानियां भी जान रही हूं. उन्होंने कहा कि हमारे साथ अधिकारी भी होते हैं अगर जो समस्या मौके पर निपटान करने योग्य होती है उसको हम मौके पर ही निपटा देते हैं. अगर कुछ मौके पर हल नहीं निकलता तो हम अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निवारण करें.

विकास करना प्रथमिकता- कमलेश

उन्होंने कहा कि कैथल जिला मेरे लिए प्राथमिकता रहेगा कि मुझे यहां विकास की गति बढ़ाना है.उन्होंने कहा कि कैथल के साथ साथ कलायत का भी विकास करता है. हमारी सरकार ने पहले भी निष्पक्ष काम किया है. निष्पक्ष नौकरी मिलती हैं. आगे भी हम ऐसे ही काम करते रहेंगे.

पत्रकारों द्वारा जब शहर में पार्किंग से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या काफी गंभीर है. हम इसको नियंत्रित करने के लिए भी प्लान बना रहे हैं. ताकि शहर में जाम की समस्या ना बने और पार्किंग की सुविधा शहरवासियों को मिल सके.

ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details