हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के क्षेत्र में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, सीएम खट्टर करवाएंगे विजिलेंस जांच - leelaram gurjar news

कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कई विकास कार्यों के नाम पर गलत बिल बनाए जाने के मामले का खुलासा किया है. विधायक का कहना है कि उन्होंने इस बारे में सीएम से बात की है और सीएम ने विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं.

mla leelaram gurjar
mla leelaram gurjar

By

Published : May 27, 2021, 1:18 PM IST

कैथल:जिले के कई गांवों में सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये के बिल पास किए गए हैं. इस बात की जानकारी विधायक लीलाराम तक को नहीं है. जिस कारण एमएलए ने सीएम को शिकायत देकर जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल ने इस मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी है.

विधायक लीला राम ने कहा कि कई गांवों से सफाई के नाम पर घोटाले की बातें सामने आ रही थीं. जब उन्होंने कैथल का पता लगवाया तो यहां गुहणा, मानस, सिरटा, पाड़ला, जसवंती, डेरा गदला, खुराना, बलवंती सहित कुल 14 ऐसे गांव पता चले जहां से ढाई करोड़ रुपये नालियों और नालों की सफाई के नाम पर खर्च हुए बताए गए हैं.

बीजेपी विधायक के क्षेत्र में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, सीएम खट्टर करवाएंगे विजिलेंस जांच

ये भी पढे़ं-ब्लैक फंगस पीड़ित MLA कुलदीप वत्स का हुआ सफल ऑपरेशन

उन्होंने बताया कि कई गांवों के सरपंचों को, एस.डी.एम. को, डी.सी. को और खुद उन्हें भी इस बात की जानकारी तक नहीं है. जबकि जनप्रतिनिधि होने के नाते विकास संबंधी इन कार्यों की उन्हें जानकारी होनी चाहिए. बाद में राजनेताओं पर आरोप लगाए जाते हैं. इसलिए उन्होंने इस मामले की जानकारी होते ही सीएम से मिलकर जांच की मांग की है.

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो फिर से सीएम से मिलकर जांच की मांग करेंगे. लीलाराम ने कहा कि इसके अलावा उन्हें पता चला है कि जिला अस्पताल में ठेके पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों से 30 हजार से लेकर 75 हजार रुपये तक की रिश्वत राशि वसूली जा रही है. उन्होंने सीएमओ और डीसी के संज्ञान में भी ये मामला ला दिया है.

ये भी पढे़ं-दर-दर भटकने के लिए मजबूर थीं बेसहारा मां और बेटी, फ्लाइ ओवर के नीचे बनाया आशियाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details