हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की ठगी, पंजाब की 1 महिला सहित 5 पर केस दर्ज - कैथल 29 लाख ठगी

कैथल में विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पंजाब के रहने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

29 lakhs fraud sending abroad kaithal
कैथल में विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की ठगी

By

Published : Jan 23, 2021, 9:58 AM IST

कैथल:विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर एक महिला सहित 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस को दी शिकायत में सौंगल निवासी मनोज ने बताया कि उसने करनाल रोड पर कोचिंग संस्थान खोला था. मई 2019 में उसकी कोचिंग सेंटर के ऊपर पंजाब के मुक्तसर निवासी अमनदीप सिंह, गगनदीप, हरजोत, हरसिमरन कौर और यमुनानगर निवासी योगेश ने वीजा लगाने और विदेश भेजने के लिए यूरो क्रेन ओवरसीज के नाम से ऑफिस खोला, जिस कारण पीड़ित का आरोपियों के साथ आना जाना हो गया.

ये भी पढ़िए:हिसार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड काबू

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसका दोस्त विकास उसके पास आया, जिसने विदेश जाने की इच्छा जताई, इस पर मनोज उसे अमनदीप के वीजा ऑफिस लेकर गया. अमनदीप और दूसरे आरोपियों ने कनाडा भेजने के नाम पर 11 लाख 50 हजार में बात तय की. इसके बाद विकास ने आरोपियों को पहले 11 लाख 50 हजार दिए और फिर और रुपये दिए. इस तरह से आरोपियों को कुल 21 लाख रुपये की राशि कनाडा भेजने के लिए दी गई.

ये भी पढ़िए:सोहना: लुटेरों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की लूट

इसके बाद आरोपियों ने मनोज से भी 8 लाख रुपये उधार लिए और फिर ऑफिस छोड़कर फरार हो गए. जाते-जाते आरोपी मनोज का फोन और लैपटॉप भी चोरी कर ले गए.पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर मनोज को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details