हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार - गाड़ी चोर गिरफ्तार कैथल

कैथल सीआईए-टू पुलिस द्वारा एक बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से के एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

kaithal police arrest bike thief
कैथल पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 8:45 PM IST

कैथल:दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा दिए गए निर्देश पर खरा उतरते हुए सीआईए-टू पुलिस द्वारा एक बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से के एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक प्रदीप कुमार की टीम द्वारा गश्त के दौरान अंबाला रोड ड्रेन पुल के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 संदिग्ध युवकों को काबू किया गया.

पूछताछ के दौरान उनकी पहचान अशोक कुमार और कमल निवासी क्योडक और सुरज निवासी टोहाना के रुप में हुई. जांच के दौरान उनकी बाइक शिव कॉलोनी पट्टी अफगान कैथल निवासी रोहताश की पाई गई, जिसे 27 जुलाई की रात एसबीआई रोड बैंक साइड कोयल कॉम्पलेक्स स्थित मकान के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे.

ये भी पढ़ें:कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा अंबाला रोड स्थित नीलम यूनिवर्सिटी के पास एक चोरीशुदा बाइक लिए खड़े गिरोह के चौथे सदस्य सुनील उर्फ जोगी निवासी गांव थाना जिला कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से गहनता से की गई पूछताछ के बाद आरोपी कमल, सुरज और अशोक के घरों से 5 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि सभी चारों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details