हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में BDS डॉक्टर के परिवार के 4 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

कुछ दिन पहले गुरुग्राम से शहर के खुराना रोड लौटी बीडीएस महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिली थी, तब स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से उनके पूरे परिवार के कोविड-19 सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें उनकी एक 8 साल की बेटी भी शामिल है.

four members of bds doctor family found corona positive in kaithal
कैथल में BDS डॉक्टर के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 27, 2020, 9:58 AM IST

कैथल: कैथल में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रोजाना कैथल से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कैथल से 7 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार लोग 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई बीडीएस डॉक्टर के परिवार वाले हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गुरुग्राम से शहर के खुराना रोड लौटी बीडीएस महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिली थी, तब स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से उनके पूरे परिवार के कोविड-19 सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें उनकी एक 8 साल की बेटी भी शामिल है.

कैथल में BDS डॉक्टर के परिवार के 4 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा 1 मायापुरी से और 2 पुंडरी से करोना के नए मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट किया है. साथ ही इन कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट निकाली जा रही है. पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. जय भगवान ने बताया कि इन 7 नए मामलों को मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 25 हो गई है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में दोबारा लॉकडाउन लगाने की खबरें अफवाह, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,884 हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 93, सोनीपत में 35, भिवानी में 24, रोहतक में 15, महेंद्रगढ़ में 10, झज्जर में 9, अंबाला और करनाल में 7-7 नए मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details