कैथल: खेड़ शेरखां गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव में गेहूं की खेतों से एक नवजात मिली है. जिसे कुत्तों ने नोच दिया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को पैदा होते ही गेहूं की खेत में छोड़ दिया गया. खेत में पड़ी बच्ची को एक ग्रामीण ने देखा तो आवाज लगा खेतों में काम कर रहे लोगों को बुलाया.
गेहूं के खेत में मिली नवजात बच्ची, कुत्तों ने नोचा, हालत गंभीर - कैथल
गांव के नंबरदार जगदीश कुमार ने बताया कि बच्ची को कुत्तों ने नोचा है.
नवजात बच्ची
इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले गांव के ही एक युवक और नंबरदार ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. गांव के नंबरदार का कहना है कि कुत्तों ने बच्ची को नोचा है.
वीडियो विचलित कर सकता है
Last Updated : Apr 18, 2019, 3:38 PM IST