कैथल:कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार में डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ एक दिन का संकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा और उनके परिवार को पव्वा-पव्वा गैंग भी कहा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये पव्वा-पव्वा गैंग है. सभी परिवार के चार सदस्य मिलकर एक शराब की बोतल बनती है और इन्होंने प्रदेश में जो शराब का घोटाला करवाया है. वो सबके सामने है. यही लोग हैं, जो शराब घोटाले की जांच निष्पक्ष नहीं होने दे रहे हैं. क्योंकि ये लोग उसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में कई बड़े शराब के घोटाले हुए हैं. ये इनके परिवार ने और इनके मंत्री और नेताओं ने ही किए गए हैं.