हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने चौटाला परिवार को लेकर दिया विवादित बयान - चौटाला परिवार पव्वा-पव्वा गैंग

पूरे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने चौटाला परिवार पर निशाना साधते हुए पव्वा-पव्वा गैंग कहा. साथ ही चौटाला परिवार पर शराब घोटाले के आरोप भी लगाए.

former minister jay prakash comments on chautala family
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश

By

Published : Jun 29, 2020, 11:01 PM IST

कैथल:कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार में डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ एक दिन का संकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा और उनके परिवार को पव्वा-पव्वा गैंग भी कहा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये पव्वा-पव्वा गैंग है. सभी परिवार के चार सदस्य मिलकर एक शराब की बोतल बनती है और इन्होंने प्रदेश में जो शराब का घोटाला करवाया है. वो सबके सामने है. यही लोग हैं, जो शराब घोटाले की जांच निष्पक्ष नहीं होने दे रहे हैं. क्योंकि ये लोग उसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में कई बड़े शराब के घोटाले हुए हैं. ये इनके परिवार ने और इनके मंत्री और नेताओं ने ही किए गए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने चौटाला परिवार को कहा पव्वा-पव्वा गैंग

चौटाला परिवार पर शराब घोटाले के आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश शुरू से ही चौटाला परिवार के बारे में बोलते आए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले भी दुष्यंत चौटाला के परिवार को नशेड़ी की संज्ञा दे दी थी और आज फिर से पव्वा-पव्वा गैंग की उपाधि दे डाली, लेकिन जिस शराब घोटाले में चौटाला परिवार के शामिल होने की बात पूर्व मंत्री कर रहे हैं, उसकी जांच एसईटी कर रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलाशा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:-लोगों को भा रहा मिट्टी से बना रसोई का सामान, बना कुम्हारों की आय का नया साधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details