कैथल: हरियाणा के कैथल जिले एक मिल मालिक से ठगी (mill owner cheated in Kaithal district) के मामले में दो विदेशियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विदेशी पति पत्नी बताए जा रहे हैंं. आरोप है कि दोनों ने मिल मालिक से 68 हजार रुपये की ठगी की थी. गिरफ्तार शख्स का नाम अली उर्फ हाशमी बोफराजोर्ड बताया जा रहा है. जबकि उसकी पत्नी का नाम अफसाना है. आरोपी पति पत्नी ईरान की राजधानी तेहरान के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, महेंद्र पाल की शिकायत अनुसार जींद रोड चुंगी पर उसकी खल भंडार मिल है. जहां पर 17 सितंबर को दोपहर के समय विदेशी महिला व पुरुष आए. दोनों ने उससे 80 रुपये में दो किलो खल खरीदी. उसके बाद दोनो विदेशियों ने उससे कहा कि एक बार भारत का 2 हजार रुपये का नोट दिखा दो. जब वह पैकेट से 2 हजार रुपये का नोट निकालने लगा तो उन दोनो बड़े ही चालाकी के साथ पैकेट से 2/2 हजार के 34 नोट निकाल (Cheating name of showing notes in Kaithal) लिए. आरोपियों ने कुल 68 हजार रुपये हड़प लिए. जिस बारे थाना सिविल लाइन मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.