कैथल: जिले गुहला-चीका के वार्ड नंबर 5 के पूर्व पार्षद चांदराम ने एसडीएम गुहला शशि वसुंधरा को लिखित में शिकायत दी है कि अतिरिक्त अनाज मंडी चीका में चार नंबर सेड के नीचे लाखों कट्टे अलग-अलग राज्यों के सरकारी खरीद केंद्रों के गेहूं के भरे हुए लगे हुए हैं, जिसमें पंजाब ,राजस्थान ,यूपी , बिहार और अन्य कई ऐसे राज्यों के कट्टे मिले हैं जो करोड़ों रुपए का बारदाना बैठता है.
अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर घोटाले के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि यहां बड़ी संख्या पुराने कट्टों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब इसमें अलग-अलग राज्यों का मार्का है. मामले की भनक लगते ही पूरे जिले में घोटाले की बात आग की तरह फैल गई.