हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के खातों में डाली गई 5 हजार करोड़ रुपये की राशि: खाद्य आपूर्ति विभाग - Haryana farmers Paddy Payment

हरियाणा सरकार ने 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस ने बताया कि सरकार ने किसानों को 5 हजार करोड़ रुपये की पेमेंट कर दी है.

हरियाणा धान खरीद
हरियाणा धान खरीद

By

Published : Oct 31, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 7:58 PM IST

कैथल:हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने कहा कि किसानों के खाते में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की राशि डाली जा चुकी है. जिन किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण करते वक्त बैंक खाते का विवरण दुरुस्त नहीं किया है, वो सभी इसे दुरुस्त करवा लें, ताकि धान की पेंमेट संबंधित किसान के खाते में डाली जा सके.

पी.के दास ने कहा कि धान का सीजन अंतिम चरण में है. किसानों की फसल खरीदने की व्यवस्था सरकार द्वारा अच्छे तरीके से की गई है. किसी भी किसान और आढ़ती को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर तक पेमेंट किसानों को दी जा चुकी है.

किसानों के खातों में डाली गई 5 हजार करोड़ रुपये की राशि, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बरोदा की जनता से बोले सीएम, 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में और 11 के बाद हमारे पाले में

इस दौरान उन्होंने कई राइस मिलर और आढ़ती एसोसिएसन के सदस्यों से धान खरीद को लेकर आ रही समस्याओं बारे भी सलाह मशवरा किया. इस दौरान एसीएस ने किसान पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर जो समस्या उत्पन्न हो रही है उस बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए. वहीं कई किसानों ने भी अपनी समस्याओं को एसीएस के सामने रखा.

एसीएस ने बताया कि प्रदेश में 50 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है और लगभग 45 लाख मीट्रिक टन का उठान भी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की डयूटी मंडियों में लगाई गई है, ताकि मंडियों में धान लेकर आने वाले किसानों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. सभी मंडियों और खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य और उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट ली जा रही है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details