कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. रविवार को कैथल में एक दिन में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई हैं. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 114 हो गई है. नगराधीश सुरेश राविश ने ये जानकारी दी.
रविवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज
नगराधीश ने बताया कि जिले में रविवार को मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो पुंडरी क्षेत्र से, एक गुहला की सलेमपुर गामड़ी से, एक-एक कैथल के सेक्टर-19 और महादेव में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी नए मरीजों को आइसोलेट करते हुए नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित पाए गए मरीजों से ये जानकारी भी जुटा रही है कि उन लोगों के संपर्क में और कौन लोग आए हैं ताकि उनको भी क्वारंटीन किया जा सके.