कैथल: जिले पुलिस की सीआईए-वन की टीम की हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सीआईए वन की टीम ने एक दुकानदार से फिरौती मांगने और उस पर जानलेवा हमला (Kaithal Attack On Shopkeeper) करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार (kaithal ransom accused arrest) किया है. डीएसपी कैथल रविन्द्र सांगवान ने बताया कि इन पांचों आरोपियों पर एक दुकानदार से फिरौती मांगने और उस पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. ये आरोपी 16 नवंबर को एक दुकानदार पर गोलियां चलाकर फरार हो गए थे.
डीएसपी ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने जांच के दौरान फिरौती मांगने वाले गिरोह के सरगना अंकुश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 5 दिन का रिमांड हासिल किया था. पूछताछ के दौरान गोली चलाने वाले 2 आरोपी की पहचान यमुनानगर जिले के आशुतोष और चंद्र प्रकाश के तौर पर हुई थी. इन्हें पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले, मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने वाले और दुकान दिखाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.