हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चली गोलियां, 4 लोग घायल - कैथल दो ग्रुप में झगड़ा

कैथल में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

कैथल में जमीनी विवाद
कैथल में जमीनी विवाद

By

Published : Apr 14, 2020, 10:25 PM IST

कैथल:कुराड़ गांव में दो पक्षों के विवाद में बीच जमकर गोलियां और गंडासियां चल गई. इस विवाद में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी तो दूसरे पक्ष ने गंडासी चलानी शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से श्रीकांत और सतीश गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि बिजेंद्र और काला गंडासियों के हमले में घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:-पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का दौरा किया. जांच के लिए स्पेशल टीम को भी बुलाया गया है. ये इनकी आपसी रंजिश का मामला है, जो गांव में पहले से ही चलती आ रही है. जिसके कारण अब इनमें इसमें लड़ाई हो गई और दोनों गुटों के दो-दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details