हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल के पंजाब एंड सिंध बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग

कैथल में पंजाब एंड सिंध बैंक में आग लगने से सनसनी फैल गई. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

fire in punjab and sindh bank kaithal
बैंक में आग

By

Published : Jul 3, 2020, 10:58 PM IST

कैथल:पिहोवा चौक पर पंजाब एंड सिंध बैंक में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही किसी ने इसकी सूचना फायर स्टेशन में दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

इस बारे जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर निकिता ने बताया कि उन्हें पड़ोसी का फोन आया था कि बैंक में आग लग गई है, तो हमने यहां पर आकर देखा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही थी.

शार्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, देखें वीडियो.

इस बारे में जब कैथल सिटी थाने की एसएचओ नन्हीं देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें:-गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी दो लड़कियां गिरफ्तार

बैंक मैनेजर ने कहा कि हम बैंक को लॉक करके चले गए थे. लगभग 1 घंटे बाद हमारे पास पड़ोसी का फोन आया कि बैंक में आग लग गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी है. अभी तक नुकसान का आंकलन नहीं गाया गया है. ये आग बैंक के साथ लगे दो एटीएम में भी लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details