कैथल: दमकल विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने डीजल का कंट्रोल अधिकारियों की जगह चालकों को देने की मांग की.
कैथल में दमकल विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि वो कई बार अधिकारियों से कह चुके हैं कि डीजल का कंट्रोल उनके हाथ में दे दिया जाए. दूसरे जिलों में भी डीजल का कंट्रोल चालकों के पास ही होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर दमकल की गाड़ी बीच में डीजल नहीं होने की वजह के रुक जाती है तो उस वक्त चालक को अपने जेब से पैसे खर्च कर डीजल भरवाना पड़ता है.
कैथल में दमकल विभाग ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, चालक को डीजल का कंट्रोल देने की मांग
कर्मचारियों ने बताया कि वो जिला उपयुक्त को भी पहले कई बार लिख कर डीजल के कंट्रोल की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभीतक उनकी ये मांग पूरी नहीं की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीजल का कंट्रोल कर रहे अधिकारी ऐसा नहीं होने दे रहे हैं, क्योंकि अधिकारी डीजल में घोटाला कर रहे हैं. अगर उन्होंने चालकों को इसका कंट्रोल दे दिया तो वो घोटाला नहीं कर पाएंगे.
नूंह: ये बिजली विभाग का दफ्तर है या खंडहर? डर के माहौल में काम कर रहे हैं कर्मचारी
अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोप
कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त से डीजल का कंट्रोल चालक के हाथ में देने के साथ ही मामले की जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जांच में सामने आ जाएगा कि अधिकारी डीजल घोटाला कर रहे हैं. इसके साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी.