हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - कैथल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

कैथल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जिससे बचने के लिए घर वालों को घर की दीवार तोड़ कर बाहर निकाला गया. आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग

By

Published : Aug 11, 2019, 7:10 PM IST

कैथल: रविवार सुबह कैथल की एक कॉलोनी के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिसके बाद परिवार वालों को घर की दीवार तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घर के लोगों और पड़ोसियों के मुताबिक आग सुबह के करीब 6 से 7 बजे के बीच में लगी.

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी

शॉर्ट सर्किट रही वजह

परिवार वालों की मानें तो सुबह के समय जब वे सो रहे थे, तब अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली की तारों में आग लग गई. जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बड़ी मशक्कत के बाद परिवार वालों को बाहर निकाला और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में JJP और BSP का गठबंधन, 50 पर JJP तो 40 सीट पर लड़ेगी BSP

बिजली विभाग की लापरवाही

उनका कहना है कि ये शॉर्ट सर्किट की घटना कैथल बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. क्योंकि यहां पर टू फेस बिजली आती है, जिसमें उनके काफी बार बिजली से चलने वाले यंत्र खराब हो चुके हैं. घर वालों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को भी अपनी समस्या के बारे में एप्लीकेशन लिखी गई. लेकिन इनकी समस्या का निवारण नहीं हो पाया.

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन घर का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस तरह की घटना पर बिजली विभाग को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details