हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: शीतल राइस मिल के तीन लोगों पर केस दर्ज, सरकार को लाखों का चूना लगाने का आरोप - kaithal news in hindi

कैथल के शीतल मिल पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. राइस मिल ने सरकार से जिनता धान खरीदा था, उतना चावल वापिस नहीं किया . जिस पर मिल को रिकवरी नोटिस भी भेजा गया लेकिन मिल ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला फूड एंड सप्लाई विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है.

fir on rice millers kaithal
fir on rice millers kaithal

By

Published : Jan 18, 2020, 2:56 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 7:25 AM IST

कैथल: जिले में एक राइस मिल के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. ये मामला जिला फूड सप्लाई अधिकारी विरेंद्र सिंह ने दर्ज करवाया है. 2011 में शीतल राइस मिल को कान्फेड ने धान दिया था, जिसका चावल मिल मालिक ने पूरा नहीं लौटाया और सरकार के साथ धोखाधड़ी की.

राइस मिल में 21 लाख रुपये का घोटाला

उसके बाद जब राइस मिलर से इसकी रिकवरी के लिए कहा गया तो उसने जिस खाते के चेक दिए वो भी पहले ही बंद हो गया था. इस प्रकार शीतल राइस मिल ने सरकारी एजेंसी कान्फेड के साथ 112 क्विंटल चावल का और साथ में गाड़ियों की लेट फीस चार्जेज सहित कुल 21 लाख रुपये का घोटाला किया. जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

कैथल के शीतल राइस मिलर्स पर एफआईआर दर्ज, 21 लाख की धोखाधड़ी है मामला

ये भी पढ़ें:- सिरसा: कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर नहीं पेश हुए डिप्टी सीएमओ बुधराम, जमानती वारंट जारी

राइस मिल के तीन लोगों पर दर्ज एफआईआर

जिला फूड एंड सप्लाई अधिकारी विरेंद्र सिंह कहा कहना है कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. जिस मिल पर ये कार्रवाई की गई है उस पर नकली चेक देने और चावल पूरा न देने के आरोप हैं. शीतल राइस मिल ने सरकार के साथ बड़ा फ्रॉड किया है.

ये भी पढ़ें:- फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद, 61 हजार 504 परिवारों का बना पहचान पत्र

हरियाणा में राइस मिल को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. हाल ही में राइस मिलों की मिलीभगत से सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिस पर राइस मिल का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया, लेकिन भी इस प्रकार के मामले लगातार निकल कर समाने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि सरकार इस प्रकार के राइस मिलों पर कोई कठोर कदम उठाती है या नहीं.

Last Updated : Jan 18, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details