हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने पर कैथल में 125 लोगों पर FIR और 160 गिरफ्तार - कैथल में पुलिस ने की एफाआईआर

लॉकडाउन के नियमों को लेकर कैथल जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. जो लोग बिना काम के घर से बाहर घूम रहे होते हैं. ऐसे करीब 125 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

fir on 125 people in kaithal on breaks lockdown rule
kaithal breaks lockdown rule

By

Published : Apr 25, 2020, 10:45 AM IST

कैथल:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का पालने करने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भरपूर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग बेवजह घर से बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. कैथल प्रशासन ने इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.

लॉकडाउन तोड़ने पर कैथल में 125 लोगों पर FIR और 160 गिरफ्तार

इसके साथ ही प्रशासन लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों का भी ख्याल रख रहा है. प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को 13783 सूखा राशन के पैकेट और लगभग 4 लाख 84 सौ 96 बने हुए खाने के पैकेट बांटे हैं. कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि...

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने अब तक 125 एफआईआर दर्ज करते हुए 160 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने अबतक जिले में करीब 6858 चालान किए गए हैं, वहीं करीब 392 वाहन को इंपाउंड किया है. 11 लोगों पर क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

जिला प्रशासन की ओर से सरकार की अनुमति के बाद 20 अप्रैल से छोटे उद्योगों में राहत दी गई है, जिसमें ईंट के भट्टे चलाने से करीब 7 हजार मजदूरों को काम मिला है. जिले में करीब 153 छोटी औद्योगिक इकाईयों को मंजूरी दी गई है. जिसमें 1235 लोग काम कर रहे हैं. जिले में 10 मनरेगा के काम भी शुरु किए गए हैं, जहां पर 275 मजदूर काम करेंगे. शहर और गांव में 9 विकास के काम शुरु किए गए हैं. वहीं शेल्टर होम में तीन लोगों को काम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details