कैथल: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर कैथल में अचानक से हरियाणा की तरफ आए हजारों किसान हिंसक हो गए. पुलिस प्रशासन की वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोलों की गाड़ी में किसानों ने तोड़फोड़ की है. साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई है.
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर आज किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं, जिसमें कई ट्रेड यूनियन भी किसानों का साथ दे रही हैं. जिसे देखते हुए हरियाणा के कैथल जिलों में अंतरराज्यीय रास्ते सील कर दिए गए हैं.