कैथल:किसान पिछले लगभग 80 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. आंदोलन को तेज करने के लिए किसान संगठनों ने कई तरह के प्रदर्शन किए जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट हाईवे कई बार किसानों के द्वारा जाम किए गए. आज किसानों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक 4 घंटों के लिए रेल रोको अभियान चलाया है.
कैथल में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल रोको आंदोलन किया. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा जो ये तीन कानून बनाए गए हैं. इनको जल्द वापस लिया जाए.
अपनी राजनीतिक पारी खेलने के लिए पीएम लाए ये कानून: किसान
किसानों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ये चाहती है कि लोग गरीब हों. जिससे वो अपनी राजनीतिक पारी अच्छी तरह से खेल सकें, लेकिन अब किसान जग चुका है और मोदी सरकार की नीतियों को समझ चुका है. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जमीन कारपोरेट जगत के हाथों में देना चाहती है. जिसे किसान कभी मंजूर नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें:जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए पहुंचने लगे किसान, यात्री मायूस