कैथल:रविवार को कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी कैथल पहुंचे. यहां वो बजट को लेकर पत्रकार वार्ता करने आए थे. जैसे ही वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जैने लगे वैसे ही किसानों ने उनका घेराव करने की कोशिश की और नायब सैनी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अनाज तिजौरियों में रखने का बन जाएगा सामान- टिकैत
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद नायब सिंह सैनी कैथल के पीड्बल्यूडी रेस्ट हाउस में आम बजट-2021 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इसकी सूचना किसानों को मिल गई. जैसे ही नायब सैनी रेस्ट हाउस आए वैसे ही भारी संख्या में किसान भी वहां पहुंच गए. रेस्ट हाउस में किसानों को देखकर भारी पुलिसबल को मौके पर बुलाया गया.