गुहला चीका: सुशासन दिवस के मौके पर गुहला प्रशासन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
इस दौरान गुहला विधायक ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की, लेकिन इस कार्यक्रम को गुहला विधायक को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. इसका कारण यह था कि उन्हें किसानों की तरफ से भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसे किसान
किसानों की तरफ से जब सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कार्यक्रम के अंदर घुसने का प्रयास किया गया, तो पुलिस द्वारा कॉलेज के गेट को लॉक कर दिया गया, लेकिन किसानों ने जबरन गेट को खोल दिया. कार्यक्रम में नारेबाजी और काले झंडे दिखा कर प्रवेश कर गये.
किसानों ने विधायक से की इस्तीफे की मांग
इसी बीच गुहला विधायक जननायक जनता पार्टी ईश्वर सिंह और किसानों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसानों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि गुहला विधायक जननायक जनता पार्टी से इस्तीफा दें और किसानों का समर्थन करें, क्योंकि विधायक ने समर्थन देते हुए कहा था कि मैं भी एक किसान परिवार से हूं जिसके चलते आज मांग कर रहे थे.