हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृहमंत्री के गदर वाले बयान पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- सीएम बनने की चाह में हमें कर रहे बदनाम

कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. वीरवार को किसानों ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का विरोध (Farmer protested Anil Vij) किया.

Farmer protested Anil Vij
Farmer protested Anil Vij

By

Published : Sep 17, 2021, 10:29 AM IST

कैथल: कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. एक तरफ किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा में किसान सरकार के कार्यक्रमों और उनके मंत्रियों का विरोध कर रहे हैं. ये विरोध दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वीरवार को किसानों ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का विरोध (Farmer protested Anil Vij) किया.

दरअसल अनिल विज ने कहा था कि किसान आंदोलन अब आंदोलन ना रहकर गदर बन चुका है. उनके इसी बयान से खफा किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि अनिल विज का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. वो खुद मुख्यमंत्री बनने की चाह में किसानों को बदनाम करने में लगे हुए हैं. किसानों ने कहा कि आंदोलन की शुरुआत से ही अनिल विज इस आंदोलन के खिलाफ रहे हैं. अनिल विज ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं जो मानवता को भी शर्मसार करते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर साधा निशाना, बोले- ये आंदोलन नहीं गदर है

उन्होंने कहा कि अनिल विज किसान आंदोलन को खत्म करने की इच्छा शक्ति पाले हुए हैं. वो प्रदेश के अमन चैन को भंग कर जनता को आपस में टकरा कर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य भरत सिंह बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की गद्दारों के साथ तो गदरी ही करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है. किसानों को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा को सपने में भी किसान दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details