कैथल: जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने बिजली (electricity) संबंधित अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर (electricity department) बिजली निगम के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. किसान कैथल के जवाहर पार्क में इकट्ठा हुए और वहां पर इकट्ठा होकर (electricity department) विद्युत प्रसारण निगम के कार्यालय पहुंचे.
वहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि किसानों ने सन् 2014 से ट्यूबवेल (Tube Well) के बिजली कनेक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी के रूप में पैसे जमा किए हैं. लेकिन उनको अभी तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैं.
कभी कहा जाता है कि आप एक सुनिश्चित कंपनी की मोटर खरीदें, कभी बोला जाता है कि पहले जमीन में बोर करवाएं, अब एक नई शर्त जोड़ दी गई है कि जिनको नहर का पानी मिल रहा है, उनको कनेक्शन नहीं मिलेंगे. साथ ही जिनका बोर एक निश्चित गहराई से कम है, उसे कनेक्शन नहीं मिलेंगे. किसानों का कहना है कि आगे जीरी का सीजन है, खेतों को पानी चाहिए. दूसरा उनको बिजली के कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं. जिससे किसान काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन: ग्रामीण कर रहे नेशनल हाई-वे आधा खोलने की मांग, क्या तैयार हैं आंदोलनकारी