कैथल: कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदेशभर में किसानों और आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में कैथल में भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 156 पर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि प्रदेशभर में कृषि विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों और आढ़तियों का ये विरोध आए दिनों विकराल रूप लेता जा रहा है. प्रदेशभर से किसान और आढ़ति द्वारा रोड जाम करने की खबरें आ रही है. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि विधेयक को वापस नहीं लेगी, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.