हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: किसानों ने किया जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह के घर का घेराव, पोस्टर भी फाड़े - कैथल न्यूज

सुशासन दिवस के अवसर पर गुहला चीका में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जार रहे विधायक ईश्वर सिंह का किसानों ने जमकर विरोध किया और काले झंडे दिखाए. इस दौरान किसानों ने दुष्यंत चौटाला और ईश्वर सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

farmers protest mla ishwar singh kaithal
जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह विरोध कैथल

By

Published : Dec 25, 2020, 9:59 PM IST

गुहला चीका:तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 30 दिनों से हरियाणा और पंजाब के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इन तीन कृषि कानूनों को वापस ले. इसके लिए किसान बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का लगातार विरोध कर रहे हैं.

किसानों ने ईश्वर सिंह को दिखाए काले झंडे

शुक्रवार को सुशासन दिवस के अवसर पर गुहला चीका में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने जार रहे विधायक ईश्वर सिंह का किसानों ने जमकर विरोध किया और काले झंडे दिखाए. इस दौरान किसानों ने दुष्यंत चौटाला और ईश्वर सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. किसानों के उग्र रूप को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को मुश्किल से वहां से बाहर निकाला.

किसानों ने किया जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह के घर का घेराव

दुष्यंत चौटाला का पोस्टर फाड़कर किसानों ने जताया विरोध

विधायक का विरोध करने के बाद किसान विधायक गुहला चीका स्थित उनके घर पर पहुंचे और वहां पर लगे विधायक और दुष्यंत चौटाला के पोस्टर फाड़कर अपना विरोध दिखाया. आज ही हरियाणा सरकार की मंत्री कमलेश डांडा को भी कलायत में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसान उनके गाड़ी के आगे आकर बीजेपी और प्रधानमंत्री के विरोध में नारे लगाए.

सीएम और डिप्टी सीएम को भी झेलनी पड़ा किसानों का विरोध

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम से लेकर कई मंत्रियों तक को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला में सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था. कृषि कानूनों के विरोध में अंबाला के किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोककर काले झंडे और सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हाथापाई भी हुई.

ये भी पढ़ें:कैथल: कलायत में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को किसानों ने दिखाए काले झंडे

वहीं किसानों के गुस्से की एक ऐसी ही तस्वीर जींद के उचाना क्षेत्र से सामने आई. जहां किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आगमन से पहले उनके हेलीकॉप्टर के लिए बनाया गया हेलीपैड को कस्सी से खोद दिया. इस दौरान किसानों ने कहा कि जबतक सरकार तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती. उनका विरोध जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details