कैथल: 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना के तहत धान लगाने की पाबंदी के विरोध में ब्लॉक सीवन और गुहला के किसानों ने गांव कांग्थली में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि उनकी कृषि योग्य भूमि है. घग्गर और सरस्वती नदी के बीच बाढ़ग्रस्त एरिया है. यहां पर धान के सीजन में दूसरी फसल नहीं हो सकती.
'जमीनी स्तर पर मुआयना करे सरकार'
सीवन-गुहला ब्लॉक का कुछ एरिया जंगल के साथ लगता है. इसलिए दलहन वाली फसलें जंगली जानवर खराब कर देते हैं. बाढ़ से फसल को बचाने के लिए छोटी-छोटी ड्रेन बनाई गई हैं. उसके बावजूद भी उनका नुकसान ज्यादा होता है. पानी को बचाने के लिए तालाब बनाकर जमीनी स्तर पर मुआयना किया जाए. किसानों ने मांगों लेकर ब्लॉक पंचायत अधिकारी रोजी को एक ज्ञापन सौंपा, ताकि वो किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचा सकें.
किसान ने डिप्टी सीएम को भी लिया आड़े हाथ