हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में भाकियू ने किया प्रदर्शन, 18 मार्च को दिल्ली में होगी महापंचायत - kaithal indian farmers union

गुरुवार को कैथल में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुई तो 18 मार्च को दिल्ली में महापंचायत की जाएगी.

kaithal indian farmers union
kaithal indian farmers union

By

Published : Mar 5, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 9:48 AM IST

कैथल: हनुमान वाटिका में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 18 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक राष्ट्रीय किसान महापंचायत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसकी अध्यक्षता नरेश टिकैत करेंगे. किसानों की बहुत सी मांगों को लेकर किसान सड़कों पर हैं. जिसमें सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी किसानों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, लेकिन सरकार फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रही है.

कैथल में भाकियू ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-इटली से गुरुग्राम लौटे पेटीएम कर्मचारी में CORONA VIRUS की पुष्टि, कंपनी ने उठाया ये कदम

'दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे महापंचायत'

सरकार को चेतावनी देते हुए किसान नेता रतन मान ने कहा कि या तो सरकार हमारी मांगें मान ले, नहीं तो दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विशाल राष्ट्रीय किसान महापंचायत करके कोई बड़ा फैसला सरकार के खिलाफ लिया जाएगा.

'दुष्यंत किसानों से माफी मांगें'

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था, जो झूठा निकला. रतन मान ने कहा कि दुष्यंत चौटाला किसानों से माफी मांगे और हम 90 की 90 सीटें उन्हें दे देंगे.

बजट पर उन्होंने कहा कि बजट मात्र आंकड़ों का दिखावा है. ये आंकड़ों की जादूगरी है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हजारों करोड़ रुपये का बजट दिया था, लेकिन हमारी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. हम तो बस यही चाहते हैं कि हमारी फसल का हमें 50% दाम मिले.

Last Updated : Mar 5, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details