हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा - धरने पर किसान कैथल

कैथल में जवाहर पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही किसानों ने 20 सिंतबर को रोड जाम की चेतावनी भी दी.

farmers protest against agricultural ordinance in kaithal
धरने पर किसान

By

Published : Sep 15, 2020, 6:02 PM IST

कैथल:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान, अध्यादेश के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जब से सरकार ये तीन अध्यादेश लेकर आई है, तब से किसान लगातार इनका विरोध कर रहे हैं. कई बार किसान सड़कों पर उतरकर भी आंदोलन कर चुके हैं. मंगलवार को किसानों ने जिला स्तर पर इकट्ठा होकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार ने जो 3 अध्यादेश जारी किए हैं और जो पीपली में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ है. ये उसके विरोध में जिला स्तर पर प्रदर्शन पूरे हरियाणा में हो रहा है.

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान होशियार गिल ने कहा कि सरकार ने जो 3 अध्यादेश जारी किए हैं. ये किसान विरोधी हैं. इसलिए किसान इनका शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीपली में किसानों के साथ जो सरकार ने किया. उससे ये स्पष्ट हो गया है कि ये सरकार किसान विरोधी हैं और अपनी दमनकारी नीतियों से किसानों की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन किसान इनके दबाने से पीछे नहीं हटेगा और वो अपनी मांगों के लिए हमेशा लड़ता रहेगा.

कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, मांग न मानने पर दी रोड जाम की चेतावनी

उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन 19 सितंबर तक जिला स्तर पर पूरे हरियाणा में किया जाएगा. अगर सरकार ने फिर भी किसानों की बात नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में रोड जाम किया जाएगा. अगर इस रोड जाम आंदोलन से प्रदेश में कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन ओर सरकार होगी. क्योंकि किसान अपनी मांगों के लिए लड़ रहा है और किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन कर सकता है.

ये भी पढ़ें:-कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदेश भर की मंडियों में किसानों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details