कैथल:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान, अध्यादेश के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जब से सरकार ये तीन अध्यादेश लेकर आई है, तब से किसान लगातार इनका विरोध कर रहे हैं. कई बार किसान सड़कों पर उतरकर भी आंदोलन कर चुके हैं. मंगलवार को किसानों ने जिला स्तर पर इकट्ठा होकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार ने जो 3 अध्यादेश जारी किए हैं और जो पीपली में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ है. ये उसके विरोध में जिला स्तर पर प्रदर्शन पूरे हरियाणा में हो रहा है.
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान होशियार गिल ने कहा कि सरकार ने जो 3 अध्यादेश जारी किए हैं. ये किसान विरोधी हैं. इसलिए किसान इनका शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीपली में किसानों के साथ जो सरकार ने किया. उससे ये स्पष्ट हो गया है कि ये सरकार किसान विरोधी हैं और अपनी दमनकारी नीतियों से किसानों की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन किसान इनके दबाने से पीछे नहीं हटेगा और वो अपनी मांगों के लिए हमेशा लड़ता रहेगा.