हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास का किया घेराव - कैथल किसान बैरिकेड्स तोड़े विरोध प्रदर्शन

गुस्साए किसानों ने राजयमंत्री कमलेश ढांडा के निवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है. इससे पहले किसानों ने पुलिसे द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया.

kaithal farmers protest
किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ कर राजयमंत्री निवास का किया घेराव

By

Published : Jan 2, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:59 AM IST

कैथल: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कैथल में किसानों ने राजयमंत्री कमलेश ढ़ांढा के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया.

किसानों का जत्था राज्यमंत्री के घर के पास पहुंचा और विरोध प्रदर्शन करने लगा. हालांकि किसानों को रोकने के लिए पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत की लेकिन किसानों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पुलिस बल उन्हें रोकने में नाकाम रहा और किसान बैरिकेड्स तोड़ कर आगे बढ़ गए.

किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ कर राज्यमंत्री निवास का किया घेराव

ये भी पढ़िए:कैथल में रिलायंस स्मार्ट के बाहर किसानों का प्रदर्शन

बैरिकेड्स को तोड़ने के बाद किसानों ने राजयमंत्री कमलेश ढ़ांढा के निवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

आपको बता दें कि किसानों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने काफी काोशिश की लेकिन किसानों ने ट्रेक्टर को ही बैरिकेड्स पर चढ़ा दिया और राज्यमंत्री के घर की तरफ बढ़ गए.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details