हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में हुए लाठीचार्ज फूटा किसानों का गुस्सा, कैथल में नेशनल हाइवे किया जाम

रोहतक में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में किसानों ने कैथल में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. किसानों ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज सरासर गलत है.

By

Published : Apr 4, 2021, 2:07 PM IST

farmers blocked Titaram Chowk kaithal
farmers blocked Titaram Chowk kaithal

कैथल: रोहतक में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर कैथल में किसानों ने तितरम चौक नेशनल हाइवे-152 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सुबह से ही किसानों के वाट्सअप ग्रुप में मेसेज आने शुरू हो गए थे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी किसान तितरम चोंक पहुंचे और जाम लगाए.

रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

काफी संख्या में किसान तितरम चोंक पर पहुंचे और सुबह 10 बजे से जाम शुरू कर दिया. किसानों ने सिर्फ एम्बुलेंस के लिए ही जाम खोला. पुलिस भी वहां काफी संख्या में मौजूद रही ताकि कोई शरारती तत्व कोई शरारत ना कर सके.

ये भी पढ़ें- रोहतक में लाठीचार्ज से भड़के किसान, नेताओं के खिलाफ नई जंग पर महापंचायत आज

किसानों से बातचीत की गई तो किसानों ने बताया कि कल रोहतक में जो किसानो पर लाठीचार्ज किया गया है वो बिल्कुल गलत हुआ है. किसान इसकी निंदा करते हैं और बीजेपी सरकार की किसानों के आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रही है, ताकि किसान भड़क जाए और आंदोलन खत्म हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details