कैथल: हरियाणा में गेहूं की खरीद सोमवार (20 अप्रैल) से शुरू हो चुकी है लेकिन कैथल में ये खरीद 21 अप्रैल से ही शुरू हुई. क्योंकि पिछले काफी समय से कैथल के सभी कमीशन एजेंट हड़ताल पर गए हुए थे. मंगलवार को प्रशासन और सरकार के साथ मीटिंग होने के बाद कमीशन एजेंटों ने हड़ताल वापस ले ली.
हड़ताल तो खुल गई लेकिन अब किसानों के साथ समस्या शुरू हो गई. सरकार ने गेहूं खरीदने की जो नई प्रणाली बनाई है. किसानों को उसके अनुसार गेहूं बेचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि हमारे पास हम 2 दिन से मंडी में अपनी गेहूं लेकर आए हुए हैं. लेकिन अभी तक उसकी गेहूं की खरीद सरकार ने नहीं की. जो नई गेहूं खरीदने की प्रणाली बनाई गई है. उस प्रणाली के हिसाब से कैथल के किसानों को फोन पर संदेश भेजा जाएगा. जिसमें लिखा होगा कि आप इस दिन और इतने बजे अपने गेहूं लेकर आ सकते हैं. किसानों का कहना है कि हम अनपढ़ किसान हैं. बुजुर्ग हो चुके हैं. ज्यादातर किसानों के पास फोन भी नहीं है. अगर किसी किसान के एसएमएस आता है तो उसको पढ़ने लिखने का इतना ज्ञान नहीं है.