हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों का विरोध: कैथल में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

कैथल में कृषि कानूनों के विरोध में एक किसान ने अपनी डेढ़ एकड़ में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.

farmer runs tractor on One and half Acre Wheat Crop In kailrum village kaithal
कैलरम गांव में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

By

Published : Feb 24, 2021, 3:05 PM IST

कैथल: तीन कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को कैथल जिले के कैलरम गांव में एक किसान ने अपनी हरी भरी गेहूं की डेढ़ एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. किसान ने कहा कि पिछले 90 दिनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है.

दरअसल कैलरम गांव के किसान विरेंद्र कुंडू के पास दो एकड़ जमीन है. जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल की बुआई कर रखी थी. मंगलवार को उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में अपनी हरी भरी गेहूं की डेढ़ एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. अब उन्होंने परिवार के खाने के लिए आधा एकड़ ही फसल बचाकर रखी है.

कैथल में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन का विरेंद्र और उनका परिवार समर्थन करता है. तीनों कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर विरेंद्र अपने भाई के साथ दिल्ली बॉर्डर पर भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने दो महीने तक धरना दिया.

ये भी पढ़ें:खरखौदा: ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 2 एकड़ गेहूं कर दिया बर्बाद

बता दें कि, किसान नेता राकेश टिकैत ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो किसान विरोध स्वरूप गेहूं की फसल को आग के हवाले कर देंगे या खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला देंगे. विरेंद्र कुंडू ने इसी बयान का अनुसरण करते हुए बालियां निकाल चुकी फसल ट्रैक्टर चलाकर जोत दी.

ये भी पढ़ें:अब रोहतक में गेहूं की साढ़े तीन एकड़ फसल किसान ने की बर्बाद

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हरियाणा के कई जिलों में किसानों ने विरोध जताने के लिए अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाया है. हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील भी की जा चुकी है, लेकिन अब भी कई ऐसे किसान हैं जो अपनी फसल को बर्बाद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

ये भी पढ़ें:VIDEO: करनाल में किसान ने 4 एकड़ में फैली गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details