कैथल: शुगर मिल में किसान पिछले 2 दिन से हरियाणा किसान संघ के बैनर तले धर्म कांटे के ऊपर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. आज प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की. इस बीच कई अधिकारियों की आपस में बहस भी हुई.
किसान अपनी मांगों पर अड़े
बता दें कि इसी मामले को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त और कैथल पुलिस अधीक्षक भी शुगर मिल में किसानों से मिले थे. उनसे धरना खत्म करने की मांग की थी. लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए थे.
किसानों ने किया प्रदर्शन
इसी को लेकर आज प्रशासन ने सख्ती दिखाई और उनको मील में जिस स्थान पर धरना दे रहे थे वहां से उठाया क्योंकि नियम के अनुसार मिल के अंदर कोई भी धरना नहीं दे सकता. अगर कोई व्यक्ति या संघ धरना देना चाहता है वो मील के बाहर गेट पर धरना दे सकता है. वो भी शांतिपूर्ण तरीके से, इसलिए प्रशासन ने उनको उठाया और बाहर धरने देने के लिए कहा. किसानों और प्रशासन के बीच कई बार तनाव भी बना लेकिन बाद में किसान मील के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए.