ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN के दौर में इस किसान ने किया कमाल, 20KG केसर का किया उत्पादन - कैथल मोहनलाल किसान केसर खेती

कैथल के मोहन लाल नाम के किसान ने केसर की खेती कर एक मिसाल पेश की है. लॉकडाउन के दौर में उन्होंने 20 किलोग्राम केसर की खेती करने का दावा किया है.

farmer 20KG Saffron Production in kaithal during lockdown
farmer 20KG Saffron Production in kaithal during lockdown
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:45 PM IST

कैथल: वैसे तो भारत में केसर की ज्यादातर खेती जम्मू-कश्मीर में होती है. लेकिन हरियाणा के कैथल में मोहन लाल नाम के किसान ने केसर की खेती कर मिसाल पेश की है. देश में जहां कोरोना वायरस की महामारी की खबरें देखने को मिल रही हैं, लेकिन कैथल के क्योड़क गांव के किसान मोहन लाल पर इस लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा है.

उन्होंने इस संकट वाली लॉकडाउन की घड़ी में भी खेती से कई गुना आय प्राप्त की है. देश में किसान जहां किसान खेती को घाटे का सौदा बताते है. वहीं मोहन लाल जैसे किसान मिसाल बनकर उभरते है. किसान मोहन लाल है ने केवल आधे एकड़ जमीन में अमेरिकन केसर की पैदावार करके लाखों रुपये की कमाई करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

LOCKDOWN के दौर में इस किसान ने किया कमाल, देखें वीडियो

किसान मोहन लाल ने बताया कि केसर की खेती का आडिया यूट्यूब से आया था. उन्होंने यूट्यूब पर इसके वीडियो देखें और केसर लगाने का मन बनाया. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब की वीडियो देखने के बाद कुछ किसानों से भी मुलाकात की, जो पहले से ही हरियाणा में केसर की खेती कर रहे थे.

ये भी पढ़े-CORONA: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने झज्जर AIIMS का लिया जायजा

उन्होंने बताया कि पहले केसर की पैदावार केवल कश्मीर में होती थी. अब ये केसर की खेती हरियाणा के खेतों में भी लहलहाते हुई दिखाई देगी. बता दें कि मोहन लाल ने केवल आधा एकड़ में मात्र 20 हजार रुपये के बीज से करीब 20 किलो केसर की पैदावार करने का दावा किया है. इस केसर की कीमत बाजार में लगभग 80 हजार रुपए से 1.50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम आंकी जा रही है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के समय मजदूरों से लेकर किसान की परेशानी बढ़ गई है. जो किसान ये सोचते है कि खेती घाटे का सौदा है, उनके लिए मोहन लाल एक एक अच्छे उदाहरण और प्रेरणा स्त्रोत भी है. जिसने अपनी कड़ी मेहनत से पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली फसल का धरातल पर करके दूसरे किसानों के लिए एक नई खेती प्रणाली की रचना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details