कैथल:स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट की विश्वसनियता को जनता में कायम रखने के मकसद से सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में मीडियाकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने भाग लिया.
वीवीपैट के बारे में जानकारी दी
वीवीपैट के जरिए कोई भी मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करने के बाद उसे एक छोटी स्क्रीन पर 7 सेंकड के लिए एक स्लिप पर आसानी से देख सकता है, जो स्वत: ही मशीन में गिर जाती है. बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट यानि तीनों डिवाईस से मिलकर ही कम्पलीट ईवीएम बनती है. नगराधीश सुरेश रविश ने कहा कि ईवीएम फुलप्रूफ यानी अभेद्य है, इसे हैक नहीं किया जा सकता. टेंपरिंग या छेड़-छाड़ के बाद इसमें लगी मेमोरी चिप काम ही नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- हुड्डा और सैलजा पर अनिल विज का तंज, 'रिजेक्टेड माल को जनता बार-बार मौका नहीं देती'