कैथल: जिले में आज सीटू के बैनर नीचे आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, मनरेगा मजदूर यूनियन और नगरपालिका कर्मचारी संगठनों ने राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की कोठी का घेराव किया. इस दौरान कर्मचारी संगठनों में काफी रोष दिखा.
प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि अपनी नीतियों से केंद्र सरकार ने जहां किसानों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. वहीं संसद में पेश किए गए बजट में आंगनवाड़ी, मनरेगा और अन्य विभागों के बजट में कटौती कर दिया है. जिससे कर्मचारी संगठनों में काफी नाराजगी है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द उनका बजट बढ़ाए. नहीं तो जिस तरह से किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर आ गए हैं. उसी तरह से बाकी कर्मचारी संगठन भी सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे.