कैथल: जहां एक तरफ पूरा विश्व योग दिवस के मौके पर योग कर रहा था, वही दूसरी तरफ गुहला चीका में रिफ्रेशमेंट को लेकर दो विभाग आपस में भिड़ गए. इस दौरान कर्मचारियों में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई.
योग दिवस: रिफ्रेशमेंट को लेकर आपस में भिड़े कर्मचारी, मंडी सुपरवाइजर पर लगे आरोप
नगरपालिका कर्मचारियों ने मंडी सुपरवाइजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सुबह से यहां काम कर रहे थे. जब फल देने की बात आई तो मंडी सुपरवाइजर ने उनके साथ धक्का-मुक्की की.
रिफ्रेशमेंट को लेकर भिड़े कर्मचारी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जब रिफ्रेशमेंट लोगों के बीच बांटने की बात आई, तो दो अलग-अलग विभागों के कर्मचारी रिफ्रेशमेंट बांटने को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों विभागों के कर्मचारियों में गाली गलौच तक की नौबत आ गई.
मंडी सुपरवाइजर पर आरोप
मंडी सुपरवाइजर पर आरोप लगाते हुए नगरपालिका कर्मचारियों ने कहा कि वो सुबह से यहां काम कर रहे थे. जब फल देने की बात आई तो मंडी सुपरवाइजर ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें जाने के लिए कहा. वही मंडी सुपरवाइजर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.