हरियाणा

haryana

लॉकडाउन का असर: घरों में लोग, सड़कों पर पुलिस

By

Published : Mar 27, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 6:02 PM IST

कैथल में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लोग अब बेवजह वाहर नहीं निकल रहे हैं और जो ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन का असर
लॉकडाउन का असर

कैथल: 21 दिन के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है. इसका असर कैथल जिले में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि शुरुआती दिनों में तो लोग बाहर जरूर निकल रहे थे, लेकिन कैथल पुलिस की ओर से उनको समझाया गया. जिसके बाद अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है.

लॉकडाउन का असर

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि हमने शहर में व्यवस्था को भी काबू किया है और नंबर वाइज किराना स्टोर आदि को खोलने का निर्देश किराना स्टोर संचालकों को दिया है. जो मेडिकल स्टोर शहर में हैं, उन पर भी पुलिस की ओर से दो 2 मीटर की दूरी पर निशान लगाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया जा सके.

ये भी पढ़िए:अंबाला में जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें शहरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है और ये किसी एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है. कोरोना से सभी भारत वासियों को लड़ना है. हम सिर्फ घर में रहकर ही इस वायरस को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो इसका पालन नहीं करता कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details