हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्राइवेट नौकरियों में हरियाणवी युवाओं को जल्द मिलेगा 75% आरक्षण! डिप्टी सीएम ने दिए संकेत - युवाओं को आरक्षण देने पर दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 % आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है. जल्द ही प्राइवेट नौकरियों में युवाओं को 75% दे दिया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : Feb 2, 2020, 9:56 PM IST

कैथल: रविदास जयंती के मौके पर कलायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने संत शिरोमणी हॉल के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की.

कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 % आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है. जल्द ही सूबे में युवाओं को 75% दे दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी 17 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ड्राफ्ट को सदन में पेश किया जाएगा.

प्राइवेट नौकरियों में हरियाणवी युवाओं को जल्द मिलेगा 75% आरक्षण!

ये भी पढ़िए:करनाल से सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 13 जनवरी को चीन से भारत लौटा है युवक

वहीं जेजेपी के विधायकों की नाराजगी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया दुष्प्रचार करते हुए सरकार में हुए कामों को दबाने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है.

वहीं NRC के विरोध में बहुजन समाज के लोगों के डीएनए बेस एनआरसी की मांग के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है कि NRC के लिए देश के करीब 130 करोड़ लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया जाए.

जल्द मिलेगा हरियाणा के युवाओं को 75% आरक्षण !
दरअसल, प्रदेश के 75 % हरियाणवी युवाओं को 75 फीसद प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने का वादा जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था. जेजेपी ने इस वादे को अपने ‘जन सेवा पत्र’ का हिस्सा भी बनाया था. ये वादा अब गठबंधन सरकार के ‘मिनिमम कामन प्रोग्राम’ का भी हिस्सा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details