हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परिजनों को टिकट देने पर दुष्यंत की वकालत, कहा- हर योग्य उम्मीदवार को देना चाहिए टिकट - dushyant chautala reaction on ticket distribution

दुष्यंत चौटाला ने राजनेताओं के परिजनों को टिकट देने का समर्थन किया है. दुष्यंत ने कहा कि अगर वो शख्स काबिल है तो उसे टिकट जरूर देना चाहिए.

दुष्यंत चौटाला

By

Published : Sep 26, 2019, 10:09 PM IST

कैथल: सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगा है. यही नहीं खबरों की माने तो इंद्रजीत बेटी को टिकट दिलाने पर अड़ गए हैं. राव इंद्रजीत का बेटी के लिए टिकट की मांग का दुष्यंत चौटाला ने समर्थन किया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ही क्यों अगर परिवार के कई लोग योग्य हैं तो पार्टी को टिकट दे देना चाहिए.

परिजनों को टिकट देना सही-दुष्यंत
बता दें कि दुष्यंत चौटाला कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ टिकट पर मंथन करने पहुंचे थे. बैठक के बाद जब दुष्यंत चौटाला से राव इंद्रजीत द्वारा बेटी आरती के लिए टिकट की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंदर की बात है. किसे टिकट देना चाहिए या नहीं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि परिवार का सिर्फ एक सदस्य ही क्यों? अगर परिवार के एक से ज्यादा लोग योग्य हैं और जनता उन्हें जिताने की क्षमता रखती है तो सभी को टिकट देना चाहिए.

सुनिए क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

ये भी पढ़िए: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र

'हर योग्य उम्मीदवार को मिले टिकट'
दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि जिस तरह से डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, आईएस का बेटा आईएस और पत्रकार का बेटा पत्रकार बनता है, तो फिर राजनेता के बेटा का राजनेता बनने पर एतराज क्यों है? अगर उस शख्श में योग्यता है और जनता उसे जिताना चाहती है तो उसे पार्टी को टिकट देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details