हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'छापेमारी कर बीजेपी कर रही है सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग' - दुष्यंत चौटाला

कुलदीप बिश्नोई पर आयकर विभाग की रेड को लेकर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में छापेमारी की भय का माहौल बना दिया है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला

By

Published : Jul 27, 2019, 7:58 PM IST

कैथलः दुष्यंत ने कहा कि कुल्दीप बिश्नोई पर आयकर विभाग की कार्रवाई जानबूझकर करवाई गई है. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई एक व्यापारी आदमी हैं, जिनका विदेशों में अपना व्यवसाय है. दुष्यंत ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी जानबूझकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.

क्लिक कर सुनें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बयान

पीछे छुपा है बड़ा घोटाला?
मानेसर लैंड डील मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी की कार्रवाई को लेकर लेकर भी दुष्यंत की प्रतिक्रिया सामने आई है. दुष्यंत ने कहा कि मैं पिछले 4 साल से संसद में इसी मुद्दे को उठा रहा था क्योंकि ये एक बहुत बड़ा घोटाला है. दुष्यंत ने कहा कि मामले में बहुत छोटे से अंश की इंक्वायरी हो रही है, अगर सही नीयत से बीजेपी जांच करवाए तो बहुत बड़ा घोटाला साबित हो सकता है. जेजेपी नेता ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा को जितना लूटा है आज उसी से उनकी पोल खुल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details