दुष्यंत चौटाला ने सुरजेवाला को कहा जलील, कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर भड़के डिप्टी सीएम कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच मानो तलवार खिंच गई है. एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले हो रहे हैं. लगातार दो राज्यों (हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक) में चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में भी कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए दम भर रही है. इसी कवायद में कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को घेरना शुरू कर दिया है. कर्नाटक जीत के बाद अपने जिले लौटे कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने जेजेपी और दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला किया. उनके वार के बाद अब जेजेपी ने भी उन पर पलटवार किया है. शुक्रवार को कैथल पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला पर जमकर बरसे.
ये भी पढ़ें-BJP-JJP और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया है, जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ: रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा- 15 जून को कैथल में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि भारी बेइज्जती के बाद भी दुष्यंत चौटाला सरकार के साथ कुर्सी से चिपके हुए हैं. सुबह बेइज्जती होने के बाद भी वो शाम को जाकर बीजेपी की गोद में बैठ जाते हैं. चुनाव से पहले वो कहते थे कि बीजेपी को जमुना पार भेज देंगे लेकिन अब दोनों भाई उनकी गोद में बैठ गये हैं. इसी मामले को लेकर सुरजेवाला के गृह जिले कैथल पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुरजेवाला पर जमकर हमला किया.
दुष्यंत चौटाला और सुरजेवाला के बयान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला क्या बोले- गठबंधन को लेकर जिस दिन हमें लगेगा कि प्रदेश के हित में काम नहीं हो रहा है उस दिन के निर्णय उसी दिन लिये जायेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष भी कहते हैं कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ चार्जशीट बना ली है. अगर कांग्रेस के पास वो चार्जशीट है तो दिखायें मुझे. जलील होने के बाद भी कुर्सी से चिपके रहने वाले कोई नेता थे तो वो थे रणदीज सुरजेवाला हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में जीत दिलाने से क्या सुरजेवाला की सियासत चमकेगी?
- मैं सुरजेवाला जी को कई मुद्दों पर जवाब दे चुका हूं. इतने बड़े कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं लेकिन उन्होंने कभी मेरा जवाब नहीं दिया. हवाई बातें करना और जलील होकर कांग्रेस में टिके रहना किसी से सीखना है तो रणदीप सुरजेवाला से सीखो. भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल सरकार में और 7 साल से अभी उनके साथ किया किया है. विधानसभा चुनाव तो अभी डेढ़ साल बाद होंगे लेकिन बापू-बेटा (भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा) इन्हें कैथल का टिकट भी नहीं लेने देंगे. दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम, हरियाणा
रणदीप सुरजेवाला कौन हैं-रणदीप सुरजेवाला फिलहाल राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. हाल में हुए कर्नाटक चुनाव में वो कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं. सुरजेवाला चार बार हरियाणा से विधायक बन चुके हैं. 1996 में नरवाना से वो पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते. 2005 के चुनाव में नरवाना विधानसभा सीट से ही उन्होंने दुष्यंत चौटाला के दादा और पूर्व सीएम ओपी चौटाला को हराया था.
रणदीप सुरजेवाला 2005 के बाद लगातार 2009 और 2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी विधायक बने. 2005 से 2014 तक वो भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. सुरजेवाला ने पीडब्ल्यूडी और पावर मिनिस्ट्री समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली. हलांकि पिछले 2 विधानसभा चुनाव में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ चुका है. 2019 में हुए जींद उपचुनाव और 2019 विधानसभा चुनाव में कैथल सीट से वो बीजेपी उम्मदीर से पराजित हो गये थे.
ये भी पढ़ें-रणदीप सुरजेवाला का मनोहर लाल सरकार पर बड़ा हमला, मक्का और मूंग MSP पर नहीं खरीदने पर मांगा इस्तीफा