कैथल: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला कैथल के किच्छाना गांव से सामने आया है. जहां से पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 47 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 50 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी से एक कार भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को रिमांड़ पर भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक राजौंद सबइंस्पेक्टर चंद्रभान की अगुवाई में एसआई ईश्वर सिंह, एसआई सतपाल, एचसी विक्रम सिह, सुरेश और लेडी कांस्टेबल सुशील कुमारी की टीम अपराध की रोकथाम हेतू गस्त करते हुए कैथल रोड स्थित किच्छाना गांव के पास मौजूद थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली की कैथल रोड पर जमींदारा ढाबा के पास किच्छाना क्षेत्र में एक आरोपी नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है. जिसके बाद नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की गई.