हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: नशा तस्कर को डोडा पोस्त उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार - कैथल क्राइम न्यूज

कैथल पुलिस ने नशा तस्कर को डोडा पोस्त उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब के संगरूर का रहने वाला है.

Kaithal Drug smuggler arrested
नशा तस्कर को डोडा पोस्त उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 10:45 AM IST

कैथल:नशा तस्कर को 2 किलो डोडापोस्त उपलब्ध करवाने वाले आरोपी रणजीत सिंह उर्फ जीता निवासी बनारसी जिला संगरुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे में उसके घर से डोडा बेचकर प्राप्त किए गए 2300 रुपये बरामद कर लिए गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल द्वारा 4 दिसंबर को उरलाना रोड खरकां पर नाकाबंदी के दौरान खरकां से एक बाइक पर आए हरपाल राम निवासी खरकां को काबू करके उसके कब्जे से 2 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू को लेकर हिसार में अलर्ट, विदेशी पक्षियों की निगरानी के लिए 3 टीमें गठित

जांच के दौरान उसे नशा उपलब्ध करवाने वाले आरोपी की पहचान रणजीत उपरोक्त के रूप में कर ली गई थी. आरोपी रणजीत वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तस्कर को डोडापोस्त उपलब्ध करवाने वाला पंजाब निवासी आरोपी चौकी रामथली पुलिस गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details