कैथल:नशा तस्कर को 2 किलो डोडापोस्त उपलब्ध करवाने वाले आरोपी रणजीत सिंह उर्फ जीता निवासी बनारसी जिला संगरुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे में उसके घर से डोडा बेचकर प्राप्त किए गए 2300 रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल द्वारा 4 दिसंबर को उरलाना रोड खरकां पर नाकाबंदी के दौरान खरकां से एक बाइक पर आए हरपाल राम निवासी खरकां को काबू करके उसके कब्जे से 2 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया था.