कैथल: नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत शुक्रवार को हांसी-बुटाना लिंक नहर महमूदपुर पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्मैक तस्कर को काबू किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 15 हजार रुपये के मूल्य की 13.74 ग्राम स्मैक और तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है.
वहीं पंजाब निवासी मुख्य नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए आरोपी का शुक्रवार को न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. थाना गुहला प्रबंधक एसआई सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी महमूदपुर की टीम गांव महमुदपुर सरकारी स्कूल के पास मौजूद थी.
उन्हें सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली थी कि सुखचैन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी खम्बेड़ा स्मैक बेचने का काम करता है जो थोडी देर में अपने गांव से हांसी बुटाना नहर कच्ची पटड़ी से महमुदपुर होते हुए स्मैक बेचने के लिए आने वाला है.