कैथल: जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. ये निरक्षण कमेटी चौक पर किया था. इस औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में धूम्रपान कर रहे सहायक सुभाष चंद को निलंबित करने के आदेश भी दिए.
जिला उपायुक्त की सख्ती
आपको बता दें कि जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के कई सरकारी कार्यालयों का दौरा किया और जाना की वहां पर कामकाज कैसे चल रहा है. दरअसल जिला उपायुक्त ये देखने आई थी कि नगर परिषद का काम समय पर और सही तरीके से हो रहा है या नहीं.
जिला उपायुक्त की कार्रवाई, देखें वीडिोयो कर्मचारियों को दिए ये निर्देश
साथ ही उनका मकसद यह भी था कि औचक निरीक्षण से यह जाने कि उसके जिले के कर्मचारी अपने ड्यूटी सही तरीके से दे रहे हैं या नहीं. उन्होंने सख्त आदेश देते हुए ये कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी सही तरीके से अपना काम नहीं करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने हमें नौकरी आमजन की समस्या सुनने के लिए और उस समस्या को समाधान करने के लिए नौकरी दी है.
ये भी जाने- अमित शाह से बोले राहुल बजाज, लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं
डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के अधिकारियों को विशेष आदेश दिए हैं कि जो जनता आपके पास काम के लिए आती है तो बिना मिसगाइड के उनका काम करें ताकि हम को और आमजन को किसी भी तरह के कोई परेशानी ना आए.