कैथल: हरियाणा में पंचायती राज चुनाव (panchayati raj elections in haryana) के पहले चरण के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार में जोरों से जुटे हैं. इस बीच कैथल से आचार संहिता के उल्लघंन की खबरें सामने आई है. जिला परिषद चुनाव के लिए यहां उम्मीदवार खुल्लेआम आचार संहिता का उल्लंघन (candidates violated code of conduct in Kaithal) कर रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं. जिला परिषद चुनाव (district council election in haryana) के लिए कैथल जिले के सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले वार्ड नंबर 12 में जमकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. जिला परिषद चुनाव के लिए यहां वार्ड नंबर 12 के दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. चेयरपर्सन के दोनों ही उम्मीदवारों ने एक दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगाया हुआ है.
बड़ी बात ये है कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों आचार संहिता की चिंता भी नहीं है. यहां सभी उम्मीदवार बिना किसी अनुमति के धड़ल्ले से सैकड़ों गाड़ियों के साथ रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं. बिना अनुमति के गांव की तमाम गलियां, चौक-चौराहे भी होर्डिंग व बैनर से ढके गए हैं. जिले में आदर्श आचार संहिता (code of conduct in kaithal) की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन शायद कुंभकरण की नींद सोया हुआ है.
ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: पंजाब सीएम भगवंत मान निकालेंगे रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
क्योंकि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है और उसके बाद बिना अनुमति के कोई भी उम्मीदवार अपना चुनावी प्रचार प्रसार नहीं कर सकता. जिसकी निगरानी जिला प्रशासन को करनी होती है. इस संबंध में जब कैथल के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होता है यदि कोई उम्मीदवार इसका पालन नहीं करता तो आयोग के नियम अनुसार उसके खिलाफ आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है और उसके साथ ही उसका नामांकन को भी रद्द कर सकते हैं. रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी फील्ड में मॉनिटरिंग करवाकर उम्मीदवारों पर नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी आचार संहिता का पालन करते नहीं दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.