कैथल: चौधरी देवीलाल की 21वीं पुण्यतिथि पर देवीलाल पार्क चीका में जेजेपी कार्यकर्ताओं देवी लाल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान जेजेपी के कार्यकर्ता, किसान नेता और इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे, लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब जेजेपी कार्यकर्ता और किसान के बीच तनाव पूर्ण माहौल बन गया.
जेजेपी कार्यकर्ता और किसानों के हुई बीच देखते ही देखते जबरदस्त हुटिंग शुरू हो गई. आपस में नारेबाजी को लेकर बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में लोगों एक दूसरे को समझाते हुए नजर आए. किसानों ने गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शरू की, तो दूसरी ओर जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के हक में नारे लगाते हुए वहां से चले गए.
किसानों और जेजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई तनातनी, देखिए वीडियो ये पढ़ें-'मुझे ताऊ ही रहने दो', पीएम की कुर्सी छोड़ी, गर्वनर को जड़ा थप्पड़, पढ़िए चौ. देवीलाल से जुड़े रोचक किस्से
जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि वह आज चौधरी देवीलाल की 21वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे थे. इसी बीच वहां पर जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी ताऊ देवीलाल की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गए. इस पर किसानों ने कहा कि अगर जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला ताऊ देवी लाल के अच्छे वंशज हैं तो वह किसानों के बीच आकर बैठे और उनके हक में आवाज उठाए.
वहीं इस बारे में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि आज इस मौके पर किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए थे, उन्होंने विरोध करने वाले लोगों को किसान मानने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि वो सभी विरोधी विपक्षी पार्टी से हैं जो सरकार के खिला नारे लगा रहे थे.