कैथल:कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर बहुतनीकी संस्थान चीका द्वारा बनाया गया डिसइन्फैक्शन चैंबर लगाया गया है. जिसका शुभारंभ उपायुक्त सुजान सिंह ने किया.
इस चैंबर को तैयार करने में लगभग 25 हजार रुपये की लागत आई है. डिसइन्फैक्शन चैंबर में प्रतिदिन 800 व्यक्ति सैनिटाइज हो सकते हैं. जिला उपायुक्त ने कहा कि चैंबर में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.
कैथल लघु सचिवालय में लगाया गया डिसइन्फेक्शन चैंबर व्यक्ति को इस चैंबर में प्रवेश करते ही दाएं और लगे चैंबर के सामने एक दो सैंकड़ के लिए खड़ा होना है, उसके बाद चैंबर में लगे छोटे फव्वारों से व्यक्ति के पूरे शरीर पर सैनिटाइज लिक्विड की बोछारे पड़ेंगी और उसकी पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के डिसइन्फैक्शन चैंबरों को अन्य स्थानों को लगाने की व्यवस्था की जाएगी. आईटीआई और बहुतकनीकी संस्थान को चैंबर बनाने के लिए आवश्यक सामान मुहैया करवाया जाएगा.
इसके साथ-साथ सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा ने बताया कि इस चैंबर को संस्थान के वर्कशॉप में कार्य करने वाले श्रवण कुमार, देश राज धीमान, कुलदीप सिंह, केवल सिंह, आशीष, बलराज आदि की टीम ने बनाया गया है.